Sat, 23 Apr 2016
रविवार को होने वाले पहले चरण के पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहेंगे। कड़ी सुरक्षा के लिए भोरे व विजयीपुर प्रखंड के कुल 2.24 लाख मतदाता 427 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शांतिपूर्ण व स्वच्छ मतदान के लिए प्रशासन ने प्रत्येक बूथ पर बिहार पुलिस व गृहरक्षकों को हरेक बूथ पर तैनात करने का निर्देश जारी किया है। पहले चरण के संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त संख्या में जवानों की तैनाती की गयी है। मतदान कड़ी चौकसी के बीच सुबह सात बजे से शुरू होगा जो शाम के पांच बजे तक चलेगा। शाम पांच बजे के पूर्व अगर कोई भी मतदाता पंक्ति में खड़ा हो जाता है कि उस स्थिति में पंक्ति में खड़े हरेक मतदाता को मतदान का अवसर दिया जाएगा।
जिले में कुल आठ चरण में पंचायत चुनाव कराये जा रहे हैं। इसके पहले चरण में भोरे तथा विजयीपुर प्रखंड में चुनाव कराया जाएगा। इस चरण में कुल 2.24 लाख मतदाता 605 पदों के लिए चुनाव मैदान में डटे करीब तीन हजार प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। प्रशासनिक तौर पर रविवार को होने वाले मतदान को लेकर शुक्रवार को की जा रही तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया। चुनाव को लेकर बनाये गये दो सुपर जोन, चार जोन व 24 सेक्टर के माध्यम से कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही यूपी की सीमा से लगे इलाकों में विशेष नजर रखने के लिए अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है।
यूपी बार्डर पर विशेष निगरानी
जिले के दो प्रखंड में बनाये गये 427 बूथों में से कई बूथ यूपी की सीमा पर भी स्थित हैं। यूपी की सीमा पर स्थित इन बूथों पर विशेष रूप से अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है। इसके अलावा इन क्षेत्रों में सघन गश्ती के लिए पेट्रोलिंग पार्टी को भी लगाया गया है।