Fri, 08 Apr 2016
पंचायत चुनाव को लेकर बनाये गये सभी 3177 मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में जवानों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही जिले के दियारा इलाके के मतदान केंद्रों पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। दियारा इलाके के साथ ही बैकुंठपुर प्रखंड के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये जाएंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्येक प्रखंड में प्रशासनिक तौर पर संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों की पहचान का कार्य अंतिम चरण में है। प्रशासनिक स्तर पर प्रत्येक बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की तैयारी की जा रही है। खास तौर पर नक्सल प्रभावित, जाति विशेष वाले इलाके तथा सांप्रदायिक रूप से गड़बड़ी वाले इलाके में विशेष तौर पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती किये जाने की तैयारियां चल रही हैं। प्रशासनिक स्तर पर चुनाव के दौरान अशांति फैलाने वालों से निबटने के लिए प्लान तैयार किया गया है। इसके अलावा संवेदनशील टोला, गांव व व्यक्ति की पहचान पर उनपर अभी से दप्रसं की धारा 107 की कार्रवाई शुरू की गयी है। अबतक चार हजार के अधिक लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की मानें तो पंचायत चुनाव के दौरान किसी की भी दबंगई नहीं चलने दी जाएगी। इन संबंध में सभी थानाध्यक्ष को विशेष तौर पर निर्देश जारी किये गये हैं।