जिले में हुई विभिन्न घटनाओं में तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के विजयपुर गंव में भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने नगीना पड़ित तथा उनकी पत्नी को मारपीट कर घायल कर दिया। दोनों को इलाज के लिए आसपास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। घटना को लेकर थाने में मोतीलाल पटेल सहित आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उधर हथुआ थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के जनार्दन राय को मारपीट कर घायल करने के बाद कुछ लोगों ने उनके पास मौजूद एक हजार नकदी छीन ली। बताया जाता है कि जनार्दन राय घर से त्रिवेणी मोड़ पर सामान खरीदने जा रहे थे। इसी बीच चार लोगों ने उन्हें घायल कर नकदी छीन ली। कांड अंकित कर पुलिस इन मामलों की छानबीन कर रही है।