प्रेमी के साथ थाना पहुंची अपहृत युवती

उचकागांव थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव से अपहृत एक किशोरी अपने प्रेमी के साथ थाना पहुंच कर सभी को चौंका दिया। इस दौरान युवती ने खुद प्रेमी के साथ जाने की बात कर उसके संग रहने की इच्छा जताई। पुलिस युवती तथा युवक से पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि दस दिन पूर्व वृंदावन गांव निवासी एक युवती अपने घर से गायब हो गई थी। युवती के गायब होने के बाद परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। लेकिन इसके बाद भी युवती का पता नहीं चलने पर युवती के भाई ने थाना में अपनी बहन का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए थावे थाना क्षेत्र के गजाधर टोला गांव निवासी नीपू कुमार शर्मा, इसके पिता लगनदेव शर्मा, मां फुलपती देवी सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस युवती की तलाश कर रही थी कि इस बीच शुक्रवार को अपहृत युवती अपने प्रेमी के साथ थाना पहुंच कर सभी को चौंका दिया। युवती ने पुलिस को बताया कि उसका अपहरण नहीं किया गया था बल्कि वह खुद अपने प्रेमी के साथ घर छोड़ कर चली गई थी। युवती ने प्रेमी के साथ रहने की इच्छा जताई। पुलिस युवती तथा युवक से पूछताछ कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry