हथुआ बाजार जा रहे ग्रामीण को रोक कर बाइक लूटी

थाना क्षेत्र के अटवा दुर्ग से गुरुवार की देर शाम हथुआ बाजार जा रहे एक ग्रामीण को रास्ते में रोक कर दो लोगों ने उनकी बाइक लूट ली। बाइक लूटने के बाद दोनों युवक फरार हो गए। इस घटना को लेकर ग्रामीण ने अपने ही गांव के दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि हथुआ थाना क्षेत्र के अटवा दुर्ग गांव निवासी कैलाशपति मिश्रा किसी काम से गुरुवार की देर शाम बाइक से हथुआ बाजार जा रहे थे। अभी ये छोटका हथुआ नहर के समीप पहुंचे ही थे कि पहले से वहां मौजूद दो लोगों ने इन्हें रोक लिया तथा उनके रुकते ही हथियार के बल पर उनकी बाइक लूट कर फरार हो गए। इस घटना को लेकर कैलाशपति मिश्रा ने अपने ही गांव के निवासी मदनलाल कुशवाहा तथा विजय कुशवाहा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry