कटेया नगर पंचायत के मगहियाँ मठियाँ गाँव के निवासी पिछले कई दशकों से विकास की राह ही देखते रह गए।
-गाँव की उपेक्षा:
कल्याणपुर के किनारे बसा है मगहियाँ मठियाँ गाँव। ढाई हजार आबादी वाले इस गाँव में एक प्राथमिक स्कूल है तथा एक आंगनबाड़ी केंद्र भी है। इस गाँव के निवासी बताते हैं कि शहरी इलाके में होने के बाद भी इस गाँव के विकास के मामले में उपेक्षा की जा रही है। पिछले कई सालों में विकास के नाम पर इस गाँव में कुछ नहीं किया गया। इस गाँव में न तो सड़क बनाई गई और ना ही नाली। इस गाँव में कई दशकों से आने जाने के लिए रास्ता ही नहीं है। इस गाँव के लोग कच्चे रास्ते से होकर अपने घर को आते-जाते हैं। सड़क के साथ ही इस गाँव में जलनिकासी की भी समस्या विकट बनी हुई है। जलनिकासी के लिए नालियां नहीं होने से बारिश होने पर कच्चे रास्तों की दशा काफी बिगड़ जाती है। जलजमाव तथा कीचड़ के कारण इन रास्तों से होकर गुजरना मुश्किल हो जाता है। सड़क और नाली को लेकर समस्या झेल रहे इस वार्ड के गरीब परिवारों को राशन-किरासन के लिए भी जूझना पड़ता है। समय से इन्हें राशन-किरासन नहीं मिल पाता है। अधिकांश लोगों को राशन कार्ड नहीं मिला है।
क्या है इस गाँव की स्थिति
आबादी : 2500
कुल मतदाता- 1618
पुरूष मतदाता - 823
महिला मतदाता - 795
प्राथमिक स्कूल - 1
आंगनबाड़ी केंद्र - 1
क्या कहते हैं ग्रामवासी: जावेद
इस गाँव में सड़क तथा नाली की समस्या विकट है। गाँव के अधिकांश मोहल्ले में आने जाने के लिए सड़क नहीं है। नाली नहीं होने के कारण लोग जलजमाव की समस्या झेलते हैं।
-गाँव की उपेक्षा:
कल्याणपुर के किनारे बसा है मगहियाँ मठियाँ गाँव। ढाई हजार आबादी वाले इस गाँव में एक प्राथमिक स्कूल है तथा एक आंगनबाड़ी केंद्र भी है। इस गाँव के निवासी बताते हैं कि शहरी इलाके में होने के बाद भी इस गाँव के विकास के मामले में उपेक्षा की जा रही है। पिछले कई सालों में विकास के नाम पर इस गाँव में कुछ नहीं किया गया। इस गाँव में न तो सड़क बनाई गई और ना ही नाली। इस गाँव में कई दशकों से आने जाने के लिए रास्ता ही नहीं है। इस गाँव के लोग कच्चे रास्ते से होकर अपने घर को आते-जाते हैं। सड़क के साथ ही इस गाँव में जलनिकासी की भी समस्या विकट बनी हुई है। जलनिकासी के लिए नालियां नहीं होने से बारिश होने पर कच्चे रास्तों की दशा काफी बिगड़ जाती है। जलजमाव तथा कीचड़ के कारण इन रास्तों से होकर गुजरना मुश्किल हो जाता है। सड़क और नाली को लेकर समस्या झेल रहे इस वार्ड के गरीब परिवारों को राशन-किरासन के लिए भी जूझना पड़ता है। समय से इन्हें राशन-किरासन नहीं मिल पाता है। अधिकांश लोगों को राशन कार्ड नहीं मिला है।
क्या है इस गाँव की स्थिति
आबादी : 2500
कुल मतदाता- 1618
पुरूष मतदाता - 823
महिला मतदाता - 795
प्राथमिक स्कूल - 1
आंगनबाड़ी केंद्र - 1
क्या कहते हैं ग्रामवासी: जावेद
इस गाँव में सड़क तथा नाली की समस्या विकट है। गाँव के अधिकांश मोहल्ले में आने जाने के लिए सड़क नहीं है। नाली नहीं होने के कारण लोग जलजमाव की समस्या झेलते हैं।