थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार में विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग के बाद अफरातफरी की स्थिति पैदा दो गई। फायरिंग की घटना के विरोध में उग्र लोगों ने मुख्य पथ को जाम कर दिया।
सूचना मिलने के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के भतीजे नितेश यादव को दो पक्षों में हुई झड़प के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. मामला बिहार के गोपलगंज से जुड़ा है जहां रविवार को जमीन पर कब्जा जमाने को लेकर दो गुटों में जम कर फायरिंग हुई. फुलवरिया के बथुआ बाजार में दो पक्षो में हुई फायरिंग से इलाके में अफरातफरी मच गई.
सूचना मिलने के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के भतीजे नितेश यादव को दो पक्षों में हुई झड़प के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. मामला बिहार के गोपलगंज से जुड़ा है जहां रविवार को जमीन पर कब्जा जमाने को लेकर दो गुटों में जम कर फायरिंग हुई. फुलवरिया के बथुआ बाजार में दो पक्षो में हुई फायरिंग से इलाके में अफरातफरी मच गई.
हालांकि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के भतीजे नितेश कुमार यादव और फुलवरिया के पूर्व प्रखंड प्रमुख दिनेश साहू में जमीन पर कब्जा करने को लेकर फायरिंग और झड़प हुई.
फुलवरिया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लालू के भतीजे नितेश कुमार यादव और पूर्व प्रमुख दिनेश साहू को हिरासत में ले लिया है. पुलिस फिलहाल दोनों से पूछताछ कर रही है. नितेश कुमार यादव लालू यादव के बड़े भाई गुलाब यादव का बेटा है.