नहीं बना एमडीएम, भोजन को तिलक समारोह में पहुंचे बच्चे व शिक्षक

 प्रखंड में एमडीएम योजना का संचालन किस तरह हो रहा है, उसकी बानगी आए-दिन देखने को मिलती है। प्रधानाध्यापकों की मनमानी के आगे बच्चे और शिक्षक विवश हैं। प्राथमिक विद्यालय दंदासपुर और नवसृजित प्राथमिक विद्यालय शिवटोला में सोमवार को दोपहर का भोजन नहीं बनवाया गया। हालांकि एमडीएम के लिए खाद्यान्न और राशि दोनों ही उपलब्ध थी। बच्चों और शिक्षकों को एक तिलक समारोह में भोजन कराया गया। एमडीएम की निगरानी के जिम्मेदार भी आंखें बंद किए रहते हैं। मिलीभगत की चर्चा आम है।

एमडीएम न बनने की सूचना जब भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार राय को हुई तो उन्होंने विद्यालय पहुंच कर जांच की। पता चला कि चावल कमरे में बंद है। इस संबंध में जब एमडीएम साधनसेवी अरविन्द राम से पूछा गया तो उसने बताया कि दोनों विद्यालयों में भोजन नहीं बना है। क्यों के सवाल पर बोला कि विद्यालय के पूर्व सचिव के यहां तिलक समारोह है, वहीं बच्चों व शिक्षकों को भोजन कराया जाएगा। इसलिए दोनों विद्यालयों में एमडीएम नहीं बनवाया गया है। इसे देख कर इलाके के विद्यालयों की एमडीएम व्यवस्था का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

Ads:






Ads Enquiry