चार प्रधानाध्यपकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

 प्रखंड के चार प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक तथा विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव के विरूद्ध न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। बताया जाता है कि प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय संतपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहोराहाता, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पथरा तथा प्राथमिक विद्यालय इमिलिया में विद्यालय भवन निर्माण के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत राशि भेजी गयी थी। लेकिन राशि की निकासी करने के बाद भी भवन का निर्माण नहीं कराया गया। बताया जाता है इस मामले की जांच करने के बाद बीइओ तारा सिंह ने एक अक्टूबर 2014 को मांझा थाने में उत्क्रमित मध्य विद्यालय संतपुर के प्रधानाध्यापक मुतूर्जा अली व सचिव पूनम देवी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बहोराहाता के प्रधानाध्यापक मुस्ताक व सचिव सरस्वती देवी, प्राथमिक विद्यालय इमिलिया के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार व सचिव उर्मिला देवी, नवसृजित विद्यालय पथरा के प्रधानाध्यापक सुदामा कुमार व सचिव बुच्ची देवी के राशि गबन करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इस मामले की सुनवाई करने के बाद न्यायालय ने इन चारों प्रधानाध्यापक तथा सचिव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

Ads:






Ads Enquiry