महम्मदपुर थाना क्षेत्र के देवकुली बाजार स्थित एक मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने दुकान में रखे गये हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली। घटना की जानकारी होने के बाद ग्रामीण उग्र हो गये तथा मुख्य पथ को घंटों जाम किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उग्र लोगों को समझाकर शांत कराया।
जानकारी के अनुसार देवकुली बाजार में मंगलवार की आधी रात कुछ चोर मां मोबाइल कम्यूनिकेशन नामक दुकान पर पहुंचे तथा अंधेरे में दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे गये मोबाइल सेट, चार्जर, बैट्री सहित नगदी की चोरी कर ली। बुधवार की सुबह जब दुकानदार दुकान पर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। आसपास के लोगों को घटना की भनक मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गये तथा मुख्य पथ को जाम कर आगजनी की तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंची महम्मदपुर थाने की पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं मानें। सड़क जाम के कारण लगभग चार किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी। अंत में पुलिस ने घटना को अंजाम देने वालों की अविलंब गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए। घटना को लेकर पुलिस ने मोबाइल दुकान के मालिक प्रमोद गिरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। ज्ञातव्य है कि देवकुली बाजार व आसपास के इलाकों में आये दिन चोरी की घटनाएं होने से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।