थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव से अज्ञात चोरों मंगलवार की रात को एक बोलेरो गाड़ी की चोरी कर ली। घटना को लेकर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। बताया जाता है कि थावे थाना क्षेत्र के केशवपुर निवासी मेराजुद्दीन मंगलवार की रात अपने घर के सामने बोलेरो लगाकर सोने चले गये थे। उसी दौरान उनकी बोलेरो अज्ञात चोरों ने रात्रि समय चोरी कर ली। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।