बथुआ फायरिंग विवाद: रिहा किया गया लालू का भतीजा, पूर्व प्रमुख गिरफ्तार

फुलवारिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार में विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी के बाद हिरासत में लिए गए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के भतीजा नितेश कुमार यादव को पुलिस ने रिहा कर दिया। हालांकि इसी मामले में हिरासत में लिए गए दूसरे पक्ष के पूर्व प्रखंड प्रमुख को पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार करते हुए सोमवार को जेल भेज दिया। पूर्व प्रखंड प्रमुख के साथ ही उनके भाई को भी पुलिस ने जेल भेज दिया। इस मामले में यह बात भी साफ हो गयी है कि फायरिंग लालू के भतीजे ने नहीं बल्कि पूर्व प्रमुख एवं उनके भाई ने की थी. पुलिस ने फायरिंग के मामले में एक लाइसेंसी रिवॉल्वर एवं छह गोलियां बरामद की हैं.
रविवार की सुबह करीब दस बजे बथुआ बाजार के समीप स्थित धनीचक में एक विवादित जमीन पर पहुंचे कुछ लोगों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी थी। हालांकि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ था। लेकिन अचानक गोली चलने के बाद अफरातफरी की स्थिति कायम हो गई। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई तथा फायरिंग किए जाने के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसी बीच घटना की सूचना मिलने के बाद फुलवरिया सहित आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा प्रदर्शन व सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाकर शांत कराया। लोगों को समझा बुझाकर शांत कराने के बाद पुलिस ने पूर्व प्रखंड प्रमुख गुलाब यादव के पुत्र तथा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के भतीजा नितेश कुमार यादव के साथ ही दूसरे पक्ष के पूर्व प्रखंड प्रमुख दिनेश साहू तथा उनके भाई उमेश साहू को हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि हिरासत में लेकर थाना ले जाने के बाद पुलिस ने जब पूछताछ किया तो दिनेश साहू तथा नितेश कुमार यादव ने बताया कि उन्होंने जमीन को अपने नाम से बैनामा कराया है। इसी जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जाता है कि पूछताछ करने के बाद पुलिस ने लालू प्रसाद के भतीजा नितेश कुमार यादव को रिहा करते हुए दूसरे पक्ष के पूर्व प्रखंड प्रमुख दिनेश साहू तथा उनके भाई उमेश साहू को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें सोमवार को जेल भेज दिया गया।
बथुआ बाजार में जमीन को लेकर हुई गोलीबारी की घटना के बाद दहशत का माहौल दूसरे दिन भी बना रहा. पुलिस बाजार की सुरक्षा को लेकर गश्त करती रही. पुलिस की चौकसी के बीच लोगों ने सुबह आठ बजे से दुकानों को खोलना शुरू किया. गोलीबारी की घटना का असर पूरे दिन रहा. अधिकतर ग्राहक बाजार नहीं पहुंचे.

Ads:






Ads Enquiry