रविवार को एनएच 85 पर थावे थाना के सामने पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर बिना कागजात के पाये जाने से एक दर्जन बाइक को जब्त कर लिया। बताया जाता है कि आपराधिक गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को वाहन चेकिंग अभियान चलान को निर्देश दिया है। इस निर्देश के आलोक में रविवार को पुलिस ने थाना के सामने एनएच 85 वाहन चेकिंग अभियान चलाकर उधर से गुजरे वाले सभी वाहनों की जांच पड़ताल किया। इस दौरान बिना कागजात के पाये जाने पर पुलिस ने एक दर्जन बाइक को जब्त कर लिया।