Gopalganj News: ग्रामीणों का अस्पताल में हंगामा

Mon, 09 May 2016

ताड़ के पेड़ के गिरे युवक की मौत के बाद इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए उग्र ग्रामीणों ने रविवार को कटेया रेफरल अस्पताल में जमकर हंगामा किया। हंगामा की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी तथा लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।

जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड संख्या दो निवासी झपसी यादव का पुत्र शिवनारायण यादव रविवार की सुबह अपने गांव स्थित एक ताड़ के पेड़ से उतर रहा था। इसी क्रम में वह ताड़ के पेड़ से नीचे गिर गया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक डा. विजय कुमार शर्मा ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसी बीच ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए तथा युवक को अस्पताल में लाए जाने के समय चिकित्सक के मौजूद नहीं होने तथा इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। कुछ देर हंगामा के बाद ग्रामीणों ने मुख्य पथ को भी जाम किया। इस बीच घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा कर किसी तरह शांत कराया।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry