Gopalganj News: सिरिसिया पंचायत में हुआ रिकार्ड 73 फीसद मतदान

Mon, 09 May 2016

चौथे चरण में प्रखंड में सबसे अधिक 73 प्रतिशत मतदान सिरिसियां पंचायत में रिकार्ड किया गया। यहां 75 फीसद से अधिक महिलाओं व 70 फीसद से अधिक पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रखंड की सभी 31 पंचायतों में हुए मतदान के आंकड़ों पर गौर करें तो इनमें से 23 पंचायत ऐसे रहे जहां साठ फीसद से अधिक मतदान रिकार्ड किया गया।

शुक्रवार को संपन्न हुए चौथे चरण के मतदान में अबतक हुए मतदान का रिकार्ड कुचायकोट प्रखंड में टूटा। इस प्रखंड में कुल 64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के आंकड़ों पर गौर करें तो पूरे प्रखंड में दो पंचायतें ऐसी रहीं जहां 70 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। इनके अलावा रामपुर माधो, बंगाल खाड़, बखरी, मटिहनिया तिवारी, दुर्ग मटिहनिया, काला मटिहनिया, बनतैल, संगवा डीह, पुरखास, बड़हरा, सेमरा, अहिरौली दुबौली, सोनहुला गोकुल, विक्रमपुर, धरहरा, भोपतापुर, उचकागांव, अहियापुर, जलालपुर, मठिहा हरदो, कुचायकोट, रामपुर खरेया और सलेहपुर ऐसे पंचायत रहे जहां 60 फीसद से अधिक मतदाताओं ने मतदान किया। सासामुसा और सिरिसिया दो ऐसी पंचायतें रहीं जहां 70 फीसद से अधिक मतदान हुआ। कम मतदान की बात करें तो छह पंचायतें ऐसी रहीं जहां साठ फीसद से कम मतदान हुआ। इन पंचायतों में खजुरी, वनकटा, ढ़ोढवलिया, सिसवां, बलिवन सागर और टोला सिपाया पंचायतें शामिल हैं। कुल मतदान के आंकड़ों के अनुसार प्रखंड की बंगाल खाड़ पंचायत में सबसे ज्यादा 78.5 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि खजुरी पंचायत में सबसे कम 51.4 फीसद पुरुषों ने मतदान किया।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry