Mon, 09 May 2016
उत्पाद व पुलिस विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों से अवैध शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये लोगों ने दर्जनों बोतल अवैध शराब बरामद किया गया है। पकड़े गए सभी कारोबारियों को पुलिस ने रविवार की शाम जेल भेज दिया है।
गोपालपुर थाने की पुलिस ने कीलपुर कांटा के समीप गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर सेमरा टोला अहिरौली गांव के कन्हैया सिंह को 400 ग्राम के 25 अवैध पाउच के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि वे एक गुमटी में रखकर अवैध तरीके से शराब की बिक्री कर रहे थे। उधर उत्पाद विभाग की टीम ने कुचायकोट थाना क्षेत्र के बनियाछापर गांव में छापा मारकर अवैध शराब के साथ साहेब हुसैन तथा रामायण यादव को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पुलिस ने सौ-सौ ग्राम शराब बरामद किया है। उधर कुचायकोट थाने की पुलिस ने कैथवलिया गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर अखिलेश साह के घर में छिपाकर रखे गये 180 एमएल का कुल तीस बोतल अवैध शराब बरामद किया। पुलिस ने शराब रखने के आरोप में कारोबारी अखिलेश साह को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। जादोपुर थाने की पुलिस ने मेंहदिया गांव में छापा मारकर बंसवारी में छिपाकर रखे गये 180 एमएल का 43 बोतल अवैध शराब बरामद किया। छापामारी के दौरान शराब का कारोबारी पिंटू साह भाग निकलने में सफल हो गया।
बस से नौ लीटर शराब बरामद
यूपी से बस में शराब लेकर आने की सूचना के बाद पुलिस ने छापा मारकर एक निजी बस से नौ लीटर अवैध शराब बरामद किया। दरोगा कामेश्वर चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापामारी में बस से 750 एमएल का बारह विदेशी शराब की बोतलों को बरामद किया गया। पुलिस ने बस के कंडक्टर गोपालपुर थाना के तिवारी खरेया गांव के प्रमोद तिवारी और खलासी फुलवरिया थाना के गिदहां गांव के राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
कटेया में शराब के साथ तीन गिरफ्तार
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर दो सौ एमएल के छह बोतल देशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कटेया थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो ने बताया कि शनिवार की संध्या उत्तर प्रदेश एवं बिहार की सीमा पर स्थित वनकटा पुल के पास से तीन लोगों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तीनों लोगों की जेब से तलाशी के क्रम में दो सौ एमएल का छह बोतल देशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों में कटेया थाना के नगर पंचायत निवासी संजय कुमार राजभर, कन्हैया पासी एवं भोरे थाना क्षेत्र के परसहीं गांव के जितेंद्र यादव शामिल है। तीनों को रविवार की शाम जेल भेज दिया गया।