Mon, 09 May 2016
नगर के गोपालगंज क्लब परिसर में लायंस क्लब व गोपालगंज क्लब के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को निश्शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में करीब 350 मरीजों का इलाज कर उनके बीच निश्शुल्क दवाओं का वितरण किया गया।
इसके पूर्व रविवार को कलेक्ट्रेट पथ स्थित गोपालगंज क्लब में रविवार को स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर के दौरान जिले के कई बड़े चिकित्सकों की मौजूदगी में लोगों के स्वास्थ्य की जांच प्रारंभ की गयी। इस शिविर में स्त्री रोग, मधुमेह, ब्लड प्रेशर व हड्डी रोग के चिकित्सक मौजूद रहे। चिकित्सक जीएम झा, डा. शमीम परवेज, डा. आर तबस्सुम, डा. ओपी तिवारी, डा. अनुप कुमार सहित कई चिकित्सकों ने मरीजों के स्वास्थ्य की खुद जांच की तथा उन्हें उचित परामर्श भी दिया। इस मौके पर लायंस सुरेश प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, रेखा गुप्ता, परमात्मा सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, हेमंत पाठक, संजय कुमार तिवारी, शशि गुप्ता, विजय केडिया, राजेश प्रसाद, नरेंद्र कुमार पंकज व सजीव कुमार पिंकी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।