Gopalganj News: मतदान केंद्रों पर मोबाइल लेकर जाने पर रोक

Mon, 09 May 2016

मतदान केंद्रों पर किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो, इसको लेकर प्रशासन ने कई दिशा निर्देश जारी किए हैं। इन दिशा निर्देशों के अनुसार मतदान केंद्र के सौ मीटर के दायरे में कोई प्रत्याशी अपना कैंप नहीं लगाएंगे और ना ही पर्ची आदि का वितरण करेंगे। सौ मीटर के दायरे में किसी भी व्यक्ति द्वारा मोबाइल के इस्तेमाल पर भी रोक रहेगी। इसके साथ ही मतदान केंद्र पर तैनात मतदान अभिकर्ता भी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इन दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करेगा। इसके अलावा मतदान केंद्र के आसपास झुंड बनाकर घुमने या मतदाताओं को किसी तरह का प्रलोभन देने वालों पर भी प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी। ऐसा करने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगा। पर्दा के आड़ में महिलाओं द्वारा बोकस मतदान करने से रोकने के लिए भी प्रबंध किये गए हैं। इसके साथ ही कई बूथों पर महिला पुलिस कर्मी भी तैनात रहेंगी।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry