मांझा प्रखंड में मंगलवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा के दौरान एक मुखिया प्रत्याशी सहित दस प्रत्याशियों का नामांकन अस्वीकृत कर दिया गया। मांझा प्रखंड में छठे चरण के चुनाव को लेकर 1614 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था। नामांकन का कार्य पूरा होने के बाद सोमवार तथा मंगलवार को पर्यवेक्षक धीरेंद्र कुमार झा की देखरेख में नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गयी। जिसमें त्रुटियां पाये जाने पर दस प्रत्याशियों का नामांकन अस्वीकृत कर दिया गया। जिनका नामांकन अस्वीकृत किया गया है उनमें एक मुखिया, तीन वार्ड सदस्य के तीन तथा पंच पद के छह प्रत्याशी शामिल हैं। प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञासु ने बताया जाता है कि निमुईयां पंचायत के मुखिया पद के लिए नामांकन करने वाले संजय सहनी का नाम विखंडित पंचायत मतदाता सूची में अंकित नहीं था। जिसके कारण इनका नामांकन अस्वीकृत कर दिया गया। वहीं वार्ड सदस्य के पद पर छवहीं तक्की पंचायत के वार्ड संख्या 9, कोईनी पंचायत के वार्ड संख्या 5 के प्रत्याशियों के प्रस्तावक सरकारी कर्मी होने के कारण नामांकन अस्वीकृत कर दिया गया। अति पिछड़ा श्रेणी के शेख परसा पंचायत के वार्ड संख्या बारह में अहिर जाति होने के कारण एक प्रत्याशी का नामांकन अस्वीकृत किया गया।