कुचायकोट में दिखेगी कालिका मंदिर की झलक

इस बार नवरात्र में मां दुर्गा का दर्शन करने के लिए घर से निकलने पर कुचायकोट भी जरूर आइएगा। नवरात्र में मां का दर्शन करने आने पर कुचायकोट थाना गेट के सामने आपको राजस्थान की कालिका मंदिर की झलक देखने को मिलेगी। स्थानीय पूजा समिति देखरेख में यहां भव्य पूजा पंडाल के साथ ही मां दुर्गा की भव्य मूर्ति का निर्माण कराया जा रहा है। 
Ads:






Ads Enquiry