पिछले पांच दिन में तीन हजार लीटर शराब की बरामदगी और तीन मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने के बाद पुलिस भले ही इस उपलब्धि पर अपनी पीठ थपथपा सकती है। लेकिन पांच दिन में ही अवैध शराब की इतनी बड़ी मात्रा में बरामदगी पुलिस पर सवाल खड़े कर रही है। पुलिस को मिली यह सफलता यह साफ संकेत भी कर रही है कि पहले पुलिस अवैध शराब के कारोबार की तरफ अपनी आंखे बंद कर सो रही थी।