Gopalganj News: पहले दिन चार प्रखंड में होगा प्रमुख का चुनाव

Mon, 06 Jun 2016

आगामी 27 जून प्रखंड प्रमुख के चुनाव के पहले दिन चार प्रखंड में प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव कराया जाएगा। जबकि अंतिम दिन 30 जून को दो प्रखंड में चुनाव सह शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सभी कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालयों में आयोजित होंगे।

जिला पंचायत कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि आगामी 27 जून से 30 जून के बीच सभी चौदह प्रखंड में निर्वाचित किए गए पंचायत समिति के सभी सदस्यों को शपथ दिलाया जाएगा। शपथ ग्रहण के दिन ही प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख का भी चुनाव कराया जाएगा। इसके तहत पहले दिन गोपालगंज व हथुआ अनुमंडल के दो-दो प्रखंड में प्रमुख पद का निर्वाचन कराया जाएगा। अलावा इसके 30 जून को ही जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव दिन के 11 बजे से शाम के चार बजे के मध्य कराया जाएगा। प्रशासनिक स्तर पर जिले के 234 पंचायतों में निर्वाचित ग्राम पंचायत सदस्य, पंच, मुखिया व सरपंच को शपथ ग्रहण कराने तथा संबंधित पंचायत में उप मुखिया व उप सरपंच के निर्वाचन के लिए भी बकायदा तिथि निर्धारित कर दी गई है। प्रशासनिक स्तर पर पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों को शपथ व उप मुखिया व उप सरपंच के निर्वाचन के लिए 23 जून से 29 जून तक की तिथि निर्धारित की गई है। इसके तहत बड़े प्रखंड में एक दिन में पांच से छह पंचायतों के उप मुखिया व ग्राम कचहरी के उप सरपंच का निर्वाचन होगा। जिला प्रशासन ने पहली बार उप मुखिया व उप सरपंच के चुनाव व पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण के लिए प्रखंड मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश जारी किया है। यानि पंचायत के सभी निर्वाचन कार्य प्रखंड मुख्यालय में ही होंगे।

प्रखंडवार प्रमुख के चुनाव का कार्यक्रम

प्रखंड तिथि व समय

भोरे 27 जून, दस बजे

विजयीपुर 27 जून, दो बजे

बैकुंठपुर 27 जून, दस बजे

सिधवलिया 27 जून, दो बजे

पंचदेवरी 28 जून, दस बजे

कटेया 28 जून, दो बजे

मांझा 28 जून, दस बजे

बरौली 28 जून, दो बजे

फुलवरिया 29 जून, दस बजे

उंचकागांव 29 जून, दो बजे

थावे 29 जून, दस बजे

कुचायकोट 29 जून, दो बजे

हथुआ 30 जून, दस बजे

गोपालगंज 30 जून, दस बजे

Ads:






Ads Enquiry