Gopalganj News: सड़ गया जब्त चावल, सांसत में विद्यालय प्रबंधन

Wed, 08 Jun 2016 

 भोरे प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय जैतपुर रुद्रपुर में करीब तीन साल पहले ओवर स्टाक के कारण जब्त किया गया चावल विद्यालय प्रबंधन के लिए परेशानी का कारण बन गया है। जब्त किए गए इस चावल को क्या किया जाए, इस संबंध में में विभाग से मार्गदर्शन नहीं मिलने से विद्यालय प्रबंधन सांसत में फंस गया है। अब तो इस सड़े चावल से उठती दुर्गध से कक्षा में बैठ कर छात्रों का पढ़ाना भी मुश्किल हो गया है।
बताया जाता है कि तीन अप्रैल 2013 में मध्याह्न भोजन योजना के तत्कालीन जिला प्रभारी बालेश्वर प्रसाद के निर्देश पर भोरे प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय जैतपुर रूद्रपुर पहुंची दो सदस्यीय टीम ने मध्याह्न भोजना योजना का निरीक्षण किया था। इस दौरान विद्यालय से मध्याह्न भोजन योजना का पांच क्विंटल 19 किलो चावल ओवर स्टाक के रूप में पाया गया। जिसके बाद भोरे थाने में विद्यालय के तत्कालीन प्रधानाध्यापक ब्रजकिशोर उपाध्याय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई और चावल को सील कर विद्यालय में रख दिया गया। लेकिन रखे रखे चावल सड़ने लगा। जिसको देखकर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश कुमार सिंह ने जिला मध्याह्न भोजन योजना पदाधिकारी को जब्त चावल की वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए इसे व्यवस्थित करने के संबंध में कई बार लिखित तथा मौखिक रूप में मार्गदर्शन मांगा। लेकिन इस संबंध में प्रधानाध्यापक को कई मार्गदर्शन नहीं मिला। नतीजतन चावल अब पूरी तरह सड़कर दुर्गध देने लगा है। जिससे शिक्षकों के साथ ही छात्रों की परेशानी बढ़ गई है। कक्षा में बैठकर छात्रों का पढ़ाना भी मुश्किल हो गया है। ऐसी स्थिति से विद्यालय प्रबंधन भी सांसत में फंस गया है। इसके बाद भी विभागीय पदाधिकारी इसके प्रति उदासीन बने हुए हैं।
Ads:






Ads Enquiry