मोतिहारी जिले का सक्रिय गिरोह गोपालगंज ही नहीं, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई तथा अन्य कई इलाकों में शो रूम में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। कांड में संलिप्त एक युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है। पकड़े गये युवक के बयान के बाद पुलिस ने घटना में संलिप्त सभी 11 युवकों की भी पहचान का दावा किया है।
शहर के बंजारी पथ स्थित डेल कंपनी के शो रूम से गत 10 फरवरी की रात्रि चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के लैपटाप की चोरी कर ली थी। सीसी कैमरा में फुटेज आने के बाद भी पुलिस करीब एक माह तक घटना को अंजाम देने वालों की टोह में लगी रही। आखिरकार पुलिस ने घटना में संलिप्त मोहम्मद नेसारुद्दीन को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया युवक मोतिहारी जिले के घोड़ासाहन थाना क्षेत्र के घोड़ासाहन दर्जी टोला का निवासी है। इस युवक से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने इस बात का खुलासा किया कि उसके गिरोह में शामिल सभी 11 लोग घोड़ासाहन के ही रहने वाले हैं। इस गिरोह के लोग सिर्फ शो रूम में ही चोरी की घटना को अंजाम देते थे। इसके पहले भी गिरोह के लोगों ने हैदराबाद के अलावा हरियाणा, दिल्ली व चेन्नई में भी कई शो रूम में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पकड़ा गया युवक हैदराबाद जेल में भी रह चुका है। इस खुलासा के बाद पुलिस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।