Gopalganj News: टावर खराब होने से बढ़ी परेशानी

प्रखंड मुख्यालय स्थित बीएसएनएल का टावर पिछले तीन दिनों से खराब होने के कारण बीएसएनएल उपभोक्ताओं केा भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंचायत चुनाव के क्रम में तमाम कार्य बीएसएनएल पर ही निर्भर होने के कारण चुनाव कार्य में भी बाधा आ रही है। उपभोक्ताओं का कहना था कि शुक्रवार से ही बीएसएनएल का टावर काम नहीं कर रहा है। ऐसे में प्रखंड क्षेत्र के तमाम उपभोक्ता के अलावा सरकारी कर्मी भी परेशान हैं। दर्जनों उपभोक्ताओं ने बीएसएनएल के कार्यालय पहुंचकर टावर खराब होने की शिकायत भी दर्ज करायी पर अब तक टावर ठीक नहीं हो सका है। ऐसे में लोगों ने विभाग से अविलंब टावर में आयी खराबी को दूर कर बीएसएनएल का नेटवर्क दुरुस्त कराने की मांग की है।

Ads:






Ads Enquiry