Gopalganj News: चौकीदार व दफादार को छह माह से वेतन नहीं

प्रखंड क चौकीदार, दफादारों का पिछले छह माह से वेतन नहीं मिलने से इस बार इनके घरों में होली फीकी रहेगी। विदित हो कि प्रखंड के दर्जनों चौकीदार एवं दफादार को पिछले छह माह से वेतन नहीं मिल सका है। जिसके कारण इन लोगों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गयी है। चौकीदार अमरजीत यादव, राजेश यादव तथा अजय कुमार ने आरोप लगाया है कि बार-बार अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद भी समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है।

Ads:






Ads Enquiry