स्टेट और सेंट्रल बैंक सहित कई बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र के कार्यकर्ताओं की बैठक थावे में आयोजित की गयी। बैठक के दौरान ग्राहक सेवा केंद्र के कमेटी का विधिवत गठन किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने कमेटी के गठन के दौरान उसका नाम ग्रामीण स्तरीय बैंक मित्र कमेटी रखा। नई कमेटी का अध्यक्ष विनय कुमार शर्मा को चुना गया। इनके अलावा बैठक में कई सदस्य चुने गये। बैठक में राकेश श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, अजीत कुमार, दिलीप दुबे, संजीव सिंह, जयकिशोर साह सहित बैंक के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।