अपने घर से बाइक पर सवार होकर ससुराल जाने के लिए निकला एक युवक हादसे का शिकार बन गया। बुधवार की रात नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव के समीप एक ट्रैक्टर से बाइक की टक्कर हो गयी। जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि मांझा थाना क्षेत्र के सहलादपुर गांव निवासी सतन राम के पुत्र भीम कुमार राम बुधवार की रात अपने घर से अपनी ससुराल कोन्हवां गांव जाने के लिए निकले थे। अभी ये नगर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर से इनकी बाइक की टक्कर हो गयी। जिससे मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गयी। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल में भेज दिया।