गुरुवार को बीडीओ बैजू कुमार मिश्र ने प्रखंड कृषि कार्यालय सहित काई कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान बीआरसी का निरीक्षण करने पहुंचे बीडीओ ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुजफ्फर इमाम को सभी शिक्षकों का शीघ्र वेतन भुगतान कर अद्यतन रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही विद्यालय की व्यवस्था सही करने का भी निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे बीडीओ ने साफ सफाई के साथ ही जच्चा बच्चा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। बीडीओ ने प्रखंड कृषि कार्यालय का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड कृषि पदाधिकारी जगदीश प्रसाद से डीजल अनुदान, बीज वितरण तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी ली।