Sat, 13August 2016
थाना क्षेत्र के सरूपाई गांव में समीप स्थित गन्ने की खेत से अज्ञात महिला का शव शुक्रवार को बरामद किया गया। खेत में नग्न अवस्था में महिला का शव पड़े होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समझा जाता है कि हत्या के बाद महिला के शव को खेत में फेंक दिया गया था। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।