Sat, 13August 2016
मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज-सबेया मुख्य पथ पर पिपरा खास गांव के समीप बोलेरो सवार अपराधियों ने एक युवक को जबरदस्ती अपने बोलेरो में बैठाकर उसके पास रहे 50 हजार रुपये नकदी लूट ली। युवक को यूपी की सीमा में ले जाकर छोड़ने के बाद अपराधी भाग निकले। इस घटना को लेकर थाने में युवक ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार मीरगंज थाना क्षेत्र के पिपरा खास तिवारी टोला गांव के सुदर्शन तिवारी शुक्रवार को मीरगंज स्थित स्टेट बैंक की शाखा से पचास हजार रुपये की निकासी कर घर लौट रहे थे। घर लौटने के क्रम में अभी वे पिपरा खास गांव में पहुंचे ही थे कि अचानक मीरगंज-सबेया मुख्य पथ पर बोलेरो से सवार अपराधियों ने उन्हें जबरदस्ती पिस्तौल के बल पर अपने कब्जे में ले लिया तथा अपनी बोलेरो में बैठा लिया। बोलेरो सवार अपराधियों ने सुदर्शन तिवारी के पास मौजूद रुपये लूट ली तथा उन्हें यूपी की सीमा पर सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गये। वापस लौटने के बाद इस घटना को लेकर सुदर्शन तिवारी ने थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। कांड अंकित कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।