Gopalganj News: लाइसेंस के लिए थाना में देना होगा आवेदन

Sat, 13August 2016

महावीरी अखाड़ा के जुलूस व मेले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। महावीरी अखाड़ा के लिए संबंधित पूजा समितियों को थाने में लिखित आवेदन देना होगा। इस आवेदन के आधार पर पुराने अखाड़ा समितियों को ही लाइसेंस निर्गत किए जाएंगे।

नगर थाना के इंस्पेक्टर बीपी आलोक ने बताया कि महावीरी अखाड़ा को लेकर रविवार को नगर थाने परिसर में दिन के दो बजे शांति समिति की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सभी महावीरी अखाड़ा समितियों के अध्यक्ष व सदस्य के अलावा थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व सम्मानित लोगों को भी बुलाया जाएगा। बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में महावीरी अखाड़ा जुलूस व मेला को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी बैठक में पुराने अखाड़ा के अध्यक्षों से लिखित आवेदन प्राप्त किया जाएगा। इस आवेदन में पूजा समिति का नाम व आखाड़ा किस किस रूट में जाएगा। इसका रूट चार्ट भी देना होगा। उन्होंने बताया कि किसी भी नई पूजा समिति को आखाड़ा का लाइसेंस नहीं दिया जाएगा।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry