बरौली थाना क्षेत्र के बेलसड़ गांव के बलुआ टोला में शुक्रवार की रात चोरी की नियत से एक घर में घुसा एक युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर जमकर पीटने के बाद उसे सड़क किनारे फेंक दिया। बाद में इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। इस घटना को लेकर पुलिस एक आरोपित को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।
आरोप है कि बेलसड़ गांव के बलुआ टोला निवासी तुफानी मियां का पुत्र 24 वर्षीय औरंगजेब शुक्रवार की रात अपने ही गांव के निवासी श्रीभगवान ओझा के घर में चोरी की नियत से घुस गया। इसी बीच खटपट की आवाज सुन घर के सदस्यों की नींद खुल गई तथा युवक को पकड़ कर उसे पीटने लगे। बताया जाता है कि युवक की जमकर धुनाई करने के बाद उसे घर के बाहर सड़क किनारे लेटा कर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां औरंगजेब की मौत हो गई। घायल युवक की मौत की सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना को लेकर पुलिस आरोपित श्रीभगवान ओझा को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।