कुचायकोट प्रखंड मे दो अलग- अलग स्थानों पर सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई तथा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। लेकिन एक की हालत गंभीर देख उसे इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के तमकुही भेज दिया गया।
बताया जाता है कि पहली घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास हुई । विपरीत दिशा से आ रही दो बाइक आपस में टकरा गई। इस हादसे में कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी गांव निवासी सईद अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई तथा उत्तर प्रदेश का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायल युवक के अनुरोध पर उसे इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के तमकुही भेज दिया। वहीं दूसरी तरफ कुचायकोट- बघउच पथ पर उचकागांव गांव के समीप दो बाइक की टकर में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए । घायल उचकागांव थाना क्षेत्र के सिसवनिया गांव निवासी विकास मिश्रा व रुदल मिश्रा तथा उचकागांव गांव के निवासी नवीन कुमार को इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।