बैकुंठपुर ब्लॉक के चिउटाह बाँध के पास बाढ़ प्रभावित लोगों में जीविका द्वारा चलाये जा रहे समूहों और ग्राम संगठन महिलाओं को खाद्य सुरक्षा गारंटी के तहत चावल और आलू वितरित किया गया।
जिसमें 270 महिलाएं शामिल हुईं। ये कार्य क्षेत्रीय समन्वयक मुस्तुफा आलम संगठन समन्वयक उत्तम कुमार और सतीश कुमार निराला द्वारा संचालित हुआ।
नोट: ये खबर हमतक गाँव का रिपोर्टर के तहत मुस्तुफा आलम
ने प्रेषित किया, क्या आपके पास भी है अपने जिले की कोई खबर आप भी बन सकते हैं गाँव का रिपोर्टर व्हाट्सएप्प कीजिए अपनी खबर हमतक हम पहुंचायेङ्गे उसे लोगों तक।