मांझा प्रखंड के कर्णपुरा पंचायत के फुलवरिया गांव में शनिवार की देर शाम मशाल जुलूस निकाल कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस दौरान लोगों को खुले में शौच नहीं करने के लिए जागरूक किया गया। ग्रामीणों को शौचालय बनाने के लिए सरकार से मिलने वाले सहायता राशि के बारे में भी जानकारी दी गई। मुखिया माला देवी के नेतृत्व में निकला मशाल जुलूस फुलवरिया गांव के हर वार्ड तथा गलियों से होकर गुजरी। इस दौरान घर घर जाकर लोगों को खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए अपने अपने घर में शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित किया जाता रहा। इस संबंध में मुखिया ने बताया कि कर्णपुरा पंचायत के चार वार्ड पहले ही खुले में शौच मुक्त वार्ड बन चुके हैं। अन्य वार्ड को खुले में शौच मुक्त बनाने की दिशा में काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों को अपने अपने घरों में शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करने के लिए मशाल जुलूस निकाला गया। मशाल जुलूस में पूर्व मुखिया अवधेश प्रसाद, सीएलटी नागेंद्र प्रसाद, जवाहीर प्रसाद, उपमुखिया बुधी शर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।