Sun, 14August 2016
शहर के घोष मोड़ में शनिवार की देर शाम दो सांढ़ आपस में बीच सड़क पर ही भिड़ गए। सांढ़ों की इस लड़ाई को देखने के लिये लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। इस दौरान अपने हाथ में मोबाइल लेकर सांठों की लड़ाई का वीडियों बनाने लगे। इस दौरान मुख्य पथ पर करीब आधे घंटे तक आवागमन पूर्ण रूप से बाधित हो गया।
शनिवार की देर शाम घोष मोड़ पर दो सांढ़ आपस में लड़ने लगे। सांढ़ो की लड़ाई के दौरान चौक पर काफी देर तक भगदड़ की स्थिति बनी रही। इसकी टक्कर में इस मुख्य पथ पर यातायात बाधित हो गया। इनकी लड़ाई देख रहे लोग अपने मोबाइल में वीडियो बनाते देखे गए। इनकी लड़ाई के कारण सड़क जाम की खबर पाकर पहुंची पुलिस की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। लेकिन पुलिस भी चाहकर कुछ नहीं कर सकी। अंत में स्थानीय लोगों ने सांढों को भगाने में सफलता प्राप्त की। इसके बाद चौराहे का माहौल सामान्य हुआ।