जिला मुख्यालय की अधिकांश मुख्य सड़कें मीना बाजार में तब्दील हो गयी है। शहर के सभी मुख्य मार्गो पर एक तरफ दुकानदार अतिक्रमण कर रहे हैं तो वहीं सड़क पर ही वाहन खड़ा करने की छूट मिली हुई है। जिससे आये दिन शहर के सभी मुख्य सड़कों पर जाम लगना नियति बन गयी है। ऐसा तब है जबकि जिला प्रशासन तथा नगर परिषद ने पूर्व में कई बार सड़क पर वाहन खड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।