थाना क्षेत्र के जादो पिपरा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान हुई मारपीट में चार महिला समेत पांच लोग घायल हो गये। इस घटना को लेकर एक पक्ष के महमूद मियां की पत्नी अफसरा बेगम ने हदीस मियां, असगरी खातून, सबीना खातून, गुलाम सरवर तथा अली हुसैन के विरुद्ध स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराया है। वहीं दूसरे पक्ष की सबीना खातून ने सहनाज खातून तथा अफसरा खातून समेत उनके परिजनों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है। दोनों पक्ष के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बच्चों के विवाद में दंपती को पीटा
थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में बच्चों के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एक दंपती को मारपीट कर घायल कर दिया। बताया जाता है कि पटखौली निवासी दिनेश गोड़ तथा कृष्णा गोड़ के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद को लेकर कृष्णा गोड़ सहित तीन लोगों ने मिलकर दिनेश गोड़ तथा उनकी पत्नी कलावती देवी को मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना को लेकर कलावती देवी के बयान पर कृष्णा गोड़ सहित तीन लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
खेलकूद प्रतियोगिता छह अप्रैल से
प्रखंड के ज्ञानेश्वरी उच्च विद्यालय गौरा के खेल मैदान में आगामी छह व सात अप्रैल को प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता होगी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रखंड के सभी उच्च एवं उच्चतर विद्यालयों के छात्र छात्रा भाग ले सकेंगी। इसके अलावा 25 वर्ष से कम उम्र की गैर छात्रा भी अपना पंजीयन कराकर प्रतियोगिता में भाग ले सकती हैं। इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से फुटबाल, कबड्डी, एथलेटिक, बालीबाल, शतरंज, कुश्ती आदि खेल का आयोजन किया जाएगा।