उचकागांव प्रखंड के साहुजैन हाई स्कूल मीरगंज में सोमवार को शिविर लगाकर मतदान कर्मियों को मतदान कराने का तरीका सिखाया गया। इस दौरान उचकागांव, हथुआ तथा फुलवरिया प्रखंड के लगभग सात सौ मतदान कर्मियों को मतदान कराने के हर पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी गयी। शिविर में मास्टर ट्रेनर ने पीठासीन पदाधिकारी, पी वन, पी टू, पी थ्री कर्मियों को मत पेटिका को खोलने व बंद करने, बैलेट पेपर, प्रपत्र भरने सहित अन्य बिंदुओं की जानकारी दी गयी। मास्टर ट्रेनर एसआरजी सुनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिला परिषद सदस्य के लिए लाल रंग, पंचायत समिति सदस्यों के लिए नीला रंग, मुखिया के लिए हरा रंग, वार्ड सदस्य के लिए काला रंग, सरपंच के लिए कथई रंग और पंच के लिए नारंगी रंग के बैलेट का इस्तेमाल किया जाएगा। शिविर में नोडल पदाधिकारी परमानंद साह, बीडीओ मार्कण्डेय राय, राजेश कुमार, मनोज पड़ित, उमर शबनम, उमाशंकर पाण्डेय, सुनिल कुमार यादव, सत्यदेव प्रसाद सहित काफी संख्या में मतदान कर्मी मौजूद रहे।