पंचायत चुनाव के आठवें चरण में बैकुंठपुर प्रखंड में नामांकन दाखिला का शोर बुधवार को थम जाएगा। सोमवार को सातवें चरण में नामांकन दाखिला का कार्य बरौली तथा सिधवलिया प्रखंड में समाप्त हो गया। बुधवार के नामांकन के साथ ही जिले में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन दाखिला का कार्य भी पूर्ण हो जाएगा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले में कुल आठ चरण में पंचायत चुनाव कराया जा रहा है। इनमें से सातवें चरण में नामांकन दाखिला का कार्य बरौली व सिधवलिया प्रखंड में सोमवार को पूर्ण हो गया। आठवें चरण में जिले के बैकुंठपुर प्रखंड में बुधवार को नामांकन दाखिला का कार्य संपन्न हो जाएगा। नामांकन के अंतिम दिन को देखते हुए दोनों प्रखंड में प्रत्याशियों के अधिक संख्या में पहुंचने को देखते हुए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये गये हैं। बुधवार को यहां नामांकन दाखिला का कार्य पूर्ण होने के बाद नौ अप्रैल तक नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। जबकि 11 अप्रैल को नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। आठवें चरण में 22 मई को बैकुंठपुर प्रखंड में मतदान कराया जाएगा।
कुचायकोट में दो प्रखंड का प्रशिक्षण आज
कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय बालक के प्रांगण में छह व 16 अप्रैल को पंचदेवरी व कुचायकोट प्रखंड के कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस संबंध में संबंधित कर्मियों को पत्र भेजे जाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। यहां पंचायत चुनाव के दौरान तैनात किये जाने वाले सभी पीठासीन पदाधिकारी के अलावा पी वन, पी टू तथा पी थ्री को बकायदा मतदान के तौर तरीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।