Gopalganj News: कतार में नहीं लगेंगी गर्भवती महिला वोटर

आठ चरण में होने वाले पंचायत चुनाव में मतदान के दिन असहाय व निश्शक्त लोगों के साथ ही गर्भवती महिलाओं को वोट डालने पहुंचने पर कतार में लगने की झंझट से मुक्ति मिलेगी। पंचायत चुनाव की तैयारियों में लगे अधिकारियों ने गर्भवती, असहाय व नि:शक्त लोगों को मतदान केन्द्र पर कतार में लगने की समस्या से मुक्त कर दिया है। प्रशासनिक तौर पर बूथ पर पहुंचने वाले ऐसे लोगों को तत्काल मतदान की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मतदान केन्द्र पर वोट डालने पहुंचने वाले मतदाताओं को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की तैयारियों में जुटे प्रशासन ने हरेक बूथ पर पेयजल, रैम्प, शौचालय, शेड तथा बैठने की व्यवस्था करने के बाद कुछ खास वोटरों के लिए विशेष व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। आयोग के निर्देश पर असहाय व निश्शक्त मतदाताओं के साथ ही गर्भवती महिलाओं को बूथ पर अधिक देर इंतजार करना नहीं पड़े, इसके लिए उन्हें तत्काल मतदान की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में चुनाव ड्यूटी पर तैनात होने वाले अधिकारियों व मतदान कर्मियों को भी निर्देश दिये गये हैं। ताकि मतदान के दिन किसी भी तरह की समस्या का सामना इन्हें नहीं करना पड़े।

आदर्श मतदान केंद्रों पर बनेंगे शेड

पंचायत चुनाव के दौरान भीषण गर्मी को देखते हुए छाया का इंतजाम करने के लिए निर्देश दिये गये हैं। आदर्श मतदान केन्द्रों पर प्रशासनिक तौर पर शेड का निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। अलावा इसके अन्य मतदान केन्द्रों पर गर्मी को देखते हुए मतदाताओं को दूसरे स्थान पर छायादार स्थान पर खड़े रहने की अनुमति दी जाएगी।

Ads:

सम्बंधित खबरें:







Ads Enquiry