मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की भी व्यवस्था की गयी थी। कार्यक्रम की शुरुआत के साथ ही पूरे कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। इसके लिए मंच से थोड़ी दूरी पर दो बड़े-बड़े डिस्प्ले बोर्ड लगाए गये थे।
रविवार को कार्यक्रम में सीएम को देखने पहुंचे लोगों को की सुविधा के लिए डिस्प्ले बोर्ड लगाए गये थे। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों ने इस डिस्प्ले के माध्यम से भी सीएम को देखने व सुनने का मौका मिला। ऐसे में कार्यक्रम में आगे की पंक्ति में स्थान नहीं पाने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई। लोगों ने डिस्प्ले के माध्यम से सीएम को नजदीक के देखा। ऐसे में कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने इस नई व्यवस्था के लिए पुल निगम के अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया।