Gopalganj News: बाइक की डिक्की तोड़ दो लाख उड़ा ले गए चोर

शहर के कलेक्ट्रेट परिसर के सामने सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी कर फल खरीद रहे जदयू के जिला महासचिव उमाशंकर शर्मा को शहर में सक्रिय चोरों ने अपना शिकार बना लिया। चोर बाइक की डिक्की को तोड़कर उसमें रखे गए दो लाख रुपया चुराकर फरार हो गए। जिला जदयू के प्रधान महासचिव के आवेदन पर इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी सह जदयू के जिला महासचिव उमाशंकर शर्मा शहर स्थित आइसीआई बैंक से दो लाख रुपया निकाल कर उसे अपनी बाइक की डिक्की में रख कर कचहरी परिसर गए। वहां मुखिया पद के लिए नामांकन कराने के लिए वकील से इन्होंने फार्म भरवाया। बताया जाता है कि फार्म भरवाने के बाद ये अपनी को कलेक्ट्रेट के सामने खड़ी कर फल खरीदने लगे। इस दौरान चोरों ने इनकी बाइक का डिक्की तोड़ दिया और उसमें रखे गए दो लाख रुपया निकाल कर फरार हो गए। बताया जाता है कि फल खरीदने के बाद जब श्री शर्मा अपनी बाइक के पास पहुंचे तो उसकी डिक्की टूटी मिली और उसमें रखा गया दो लाख रुपया गायब था। इस घटना को लेकर श्री शर्मा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry