Gopalganj News: लुटेरो को पकड़ कर ग्रामीणों ने जमकर धुना

Fri, 30sep 2016

सेमरा सासामुसा पथ पर थाना क्षेत्र के रामपुर खरेया गांव के समीप बुधवार की देर शाम एक बाइक को लूटने का प्रयास कर रहे एक लुटेरे को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर धुनाई कर दिया। हालांकि इस बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से लुटेरे को छुड़ा कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी सिवान जिले के बड़हरिया बाजारनिवासी सुधीर ¨सह के पास से एक पिस्तौल तथा एक मोबाइल भी बरामद हुआ है। यह पूर्व में लूट के एक मामले में जेल भी जा चुका है। कुछ दिन पहले ही यह जमानत पर जेल से छूटा था।
मिली जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव निवासी पवन ठाकुर किसी काम से सेमरा बाजार गए थे। बुधवार की देर शाम वह वापस अपने घर लौट रहे थे । तभी रामपुर खरेया गांव के पास एक बाइक पर सवार तीन लुटेरों ने पीछे से उनकी बाइक को ठोकर मार कर गिरा दिया । बाइक सवार के गिरते ही लुटेरे पिस्तौल के बल पर बाइक लूटने का प्रयास करने लगे। लेकिन बाइक सवार पवन कुमार लुटेरों से भिड़ गए और शोर मचाने लगे। शोर सुन वहां ग्रामीणों को आता देख लुटेरे भागने लगे। लेकिन ग्रामीणों ने दौड़ा कर एक लुटेरे को पकड़ कर उसकी धुनाई शुरू कर दिया। हालांकि इसी बीच सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी सिवान जिले के बड़हरिया बाजार निवासी सुधीर ¨सह के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल तथा एक बाइक भी बरामद किया है। बताया जाता है कि कुछ माह पूर्व पूर्व विधान पार्षद सुनील ¨सह के भाई को गोली मार कर लूटपाट करने के मामले में यह जेल जा चुका है। कुछ दिन पूर्व ही यह जमानत पर जेल से बाहर आया था । पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर उसके फरार दो साथी को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी अभियान चला रही है।

Ads:






Ads Enquiry