प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी सभागार में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के हेडमास्टर की हुई बैठक में एमडीएम पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस दौरान प्रखंड एमडीएम प्रभारी पूजा कुमारी ने कहा कि जिन विद्यालयों में चावल का आवंटन नहीं हुआ है, उस विद्यालय में चावल का आवंटन सोमवार तक करा दिया जाएगा। बैठक के बाद प्रखंड एमडीएम प्रभारी ने बताया कि 18 मार्च को एमडीएम की गुणवत्ता को लेकर रसोइयों की बैठक होगी।