Gopalganj News: कार के लिए महिला प्रताड़ित, पति हिरासत में

थाना क्षेत्र के मोजा गांव में दहेज में कार की मांग पूरी नहीं होने पर एक महिला को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया गया। इस घटना को लेकर महिला ने अपने पति सहित ससुराल के आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस महिला के पति सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि

थाना क्षेत्र के मोजा गांव निवासी राजेश यादव की शादी डेढ़ साल पूर्व छपरा जिला के इसुआपुर थाना के हमकार गांव निवासी दशरथ राय की पुत्री रीता कुमारी से हुई थी। शादी के बाद से ही रीता देवी को दहेज में कार नहीं मिलने को लेकर प्रताड़ित किया जाने लगा। कार की मांग को लेकर इनसे आये दिन मारपीट की जाने लगी। लेकिन इसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुई तो उन्हें मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। घर से निकाले जाने के बाद रीता देवी पिछले छह माह से अपने मायके में रह रही हैं। इस दौरान इनके परिजनों ने ससुराल पक्ष को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन वे अपनी मांग पर डटे रहे। जिसे देखते हुए रीता देवी ने अपने पति राजेश कुमार यादव सहित ससुराल पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी पति राजेश यादव तथा उनके बड़े भाई जवाहर यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry