झोपड़ी फूंकने के मामले में 18 पर प्राथमिकी

Sun, 19March 2017
बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कृतपुरा गांव में मारपीट कर झोपड़ी जलाने के मामले में दोनों पक्ष ने अलग- अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें 18 लोगों को नामजद किया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
शुक्रवार को आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने कृतपुरा गांव निवासी रामप्रसाद सहनी के घर पर धावा बोल कर झोपड़ी फूंक दी थी। इस दौरान मारपीट कर आठ लोगों को घायल कर दिया गया। जिससे गांव में तनाव उत्पन्न हो गया था। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को समझा बुझा कर स्थिति पर नियंत्रण पाया। इस मामले में एक पक्ष के रामप्रसाद सहनी की पत्नी शारदा देवी के बयान पर दर्ज कराई गई है। जिसमें सुनिल राय, दिनेश राय, राम च्च्चन राय, राजेश राय, राजकिशोर राय, मनोज राय, लालबहादूर राय, मजिस्टर राय, वीरेंद्र राय व धर्मनाथ राय को नामजद किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष से सुनिल राय ने संतोष सहनी, रामप्रवेश सहनी, अशोक सहनी, कृष्णा सहनी, मोती सहनी, दरोगा सहनी, चिरकूट सहनी तथा बाबूनंद सहनी को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry