अब साकार होगा शहर में अपना घर का सपना

Fri, 17March 2017
शहर के अपना घर होना का सपना अब साकार होगा। अपना घर योजना को धरातल पर उतरने के लिए नगर परिषद ने कवायद शुरू कर दी है। पहले चरण में पांच सौ घर बनाने की मंजूरी भी दे दी गई है। इस योजना के तहत आर्थिक गणना के आधार पर चयनित लोगों को मकान बनाने के लिए दो लाख रुपये दिए जाएंगे। हालांकि यह राशि तीन किश्त में दी जाएगी। पहले चरण में पांच सौ घर बनाने की योजना को मंजूरी देने के साथ ही अपना घर योजना के तहत दूसरे चरण के लिए भी आर्थिक गणना के आधार पर सूची तैयार की जाएगी। गुरुवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमार श्रीवास्तव ने शहरी क्षेत्र के विकास मित्रों के साथ बैठक कर नए वित्तीय वर्ष के लिए आर्थिक गणना के आधार पर नए लोगों का सर्वे कर सूची तैयार करने का निर्देश है। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि शहर में अपना घर योजना के तहत पहले चरण में पांच सौ लोगों के लिए मकान बनाने की मंजूरी दे दी गई है। उन्हें दो लाख रुपये की राशि दी जानी है। पहली किश्त के रूप में पचास हजार, दूसरी किश्त में एक लाख तथा अंतिम तीसरी किश्त में पचास हजार रुपया दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आर्थिक गणना के आधार पर पांच सौ लोगों के चयन के बाद नए वित्तीय वर्ष के लिए दूसरी सूची बनाने के लिए धरातल पर सर्वे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अपना घर योजना के साथ ही शौचालय निर्माण योजना पर भेजी से काम चल रहा है। शहर में एक हजार घरों में शौचालय बनाने का काम चल रहा है। अन्य तीन सौ शौचालय निर्माण के लिए नए वित्तीय वर्ष में राशि दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शौचालय बनाने के लिए नए आवेदकों को भी तत्काल राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

Ads:






Ads Enquiry