कर्मियों की हड़ताल से डाकघर का काम ठप

Fri, 17March 2017
ग्रामीण डाक सेवकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर डाक कर्मी गुरुवार को एक दिवसीय हड़ताल पर चले गए। जिससे मुख्य डाकघर सहित सभी डाकघरों में कामकाज ठप हो गया। इस दौरान शहर के मुख्य डाकघर के सामने अपनी मांगों के समर्थन में डाक कर्मियों ने धरना भी दिया।
अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ तथा अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया था। इस आह्वान पर गुरुवार को डाक कर्मी हड़ताल पर चले गए। जिससे डाकघरों का कामकाज ठप हो गया। इस बीच डाक कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में शहर स्थित मुख्य डाकघर के सामने धरना दिया। धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार डाक कर्मियों की उपेक्षा कर रही है। डाक कर्मियों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसी के विरोध में डाक कर्मी हड़ताल पर जाने को मजबूर हुए। उन्होंने सरकार से सातवें वेतन आयोग में कर्मचारियों के एनआरए तथा टीए को भी लागू करने, वेतन विसंगतियों में सुधार करने, ग्रामीण डाक सेवकों को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने तथा नई पेंशन नीति को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग किया। धरना देने वालों में प्रमंडलीय सचिव सचिन कुमार रावत, डाक सहायक हरेंद्र बैठा, जितेंद्र ¨सह, अर¨वद कुमार ¨सह, अनूप कुमार, शिव कुमार मिश्र, शैलेंद्र कुमार पाल सहित काफी संख्या में कर्मी शामिल रहे।

Ads:






Ads Enquiry